Hindi Sad Status

I am Going To share with you the whatsapp status in hindi language. Most of the people of India are Like to use Whatsapp status in Hindi. Because the Mother Language of India is Hindi. Whatsapp is the App which was used by Million of people. Now there was every smartphone have whatsapp installed in it. Approximately Every people was used whatsapp. If you want Love StatusFunnyRomanticetc. You can all get it from our site. So you can use this status on your whatsapp hope you friends like these status.


कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु, वो जो दर्द का सौदागर था, 
मोहब्बत छोड़ दी उसने..!!

Status Categories :- 


Hindi Sad Status
हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे के लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए…!!


मेरे इंतज़ार की हद और क्या होगी ज़ालिम ,कि मेरी आँखें बन्द न हुई मेरे मरने के बाद भी..


रात भर जलता रहा ये दिल उसकी याद में समझ नही आता दर्द प्यार करने से होता है या याद करने से..!!


किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है,हमने हंसते हुए कहा, पता नहीं , कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है !


अब आवाज़ आयीं तो तुझे निकालकर फेक दूंगा,! ऐ दिल कहा ना सो जा.... कोई नहीं है यहाँ तेरा..


आंसुओं का वजन तो कुछ भी नहीं होता,मगर निकल जाने पे दिल हल्का जरूर हो जाता है !


तुझे गैरो के साथ बात करते देखा तो दुख हुआ..फिर याद आया हम कौन सें तेरे ‪‎अपने थे !


तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है ,देखें पहले कौन मिलता है, हमें दोनों का इंतजार है !


दर्द सहने की इतनी आदत सी हो गई है कि अब दर्द ना मिले तो बहुत दर्द होता है !


मौत से कैसा डर, मिनटों का खेल है, आफत तो जिंदगी है, बरसों चला करती है !


मिले जब चार कंधे तो दिल ने ये कहा मुझसे, जीते जी मिला होता तो.....एक ही काफी था !

और कब तक खेलेगा, तू मुझसे मेरे खुदा ! अब तो 
अपना खिलौना बदल ले..!!

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने, मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये !


जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले !


धोखा दिया था जब तूने मुझे. जिंदगी से मैं नाराज था, सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं. मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था !


मेरा कुछ ना ऊखाड सकोगे तुम मुझसे दुश्मनी करके, मुझे बर्बाद करना चाहते हो तो, मुझसे मोहब्बत कर लो..!!

यारा तेरे दिल मे क्या है इसका कोई तो सुराग मिले,, कमबख्त आँखो मे कोई और जबान पे कोई और नजर आता है !

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया...!!

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!


जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने, लोग तो तब याद करते हैं जब वह खुद अकेले हों..!!

किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है! कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा..!!


ऐ खुदा मुसीबत मैं डाल दे मुझे.... किसी ने बुरे वक़्त मैं आने का वादा किया है !


शिकायत है उन्हें कि, हमें मोहब्बत करना नही आता, शिकवा तो इस दिल को भी है, पर इसे शिकायत करना नहीं आता...
ना दो किसी को अपनी जिंदगी का इतना हक, की कुछ ना रहे 
बाकि उसके रूठ जाने के बाद...!!

मत करो किसी से वफ़ा की उम्मीद दोस्तों लोग बड़े तंग दिल है दिल तोड़ कर पूछेंगे हाल कैसा है ?


कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई बेवफा नही होता, टटोल कर देखो अपने दिल को हर फासला बेवजह नहीं होता


मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने, वो हँसी और बोली- मैं ज़िंदगी हूँ पगले तुझे जीना सिखा रही थी।


चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी.. लोगो को सीखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है !


है जो तुझमे दम तो दे दे आज इन लबों पे हँसी, कल तो हम भी ढूँढ लेगे वजह मुस्कुराने की....!


सोचता हूँ कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं, कौन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नहीं देता..!!

मजबूरियॉ ओढ के निकलता हूं घर से आज कल, वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का...


ना शाखाओं ने जगह दी ना हवाओ ने बक्शा ,वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता ?


इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत, आँख जब भी नम हुई, वजह कोई अपना ही निकला...!!


मैं उसका हु ये राज तो वो जान गई है..वो किसकी है ये सवाल मुझे सोने नहीं देता...!!


सब कुछ हासिल नहीं होता ज़िन्दगी में यहां ,किसी का 'काश' तो किसी का 'अगर' छूट ही जाता है!

 
समझ नही आ रहा किसकी सुनु आँख कह रही सोने दे, दिल कह रहा थोडा और रो लेने दे..!!
 सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे, लेकिन 
इस बार बेवफाई हम करेंगे...!!

हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं , कभी किस्मत से टूट जाते हैं , कभी लोग तोड़ जाते हैं..!!


सारी उम्र पूजते रहे लोग अपने हाथ से बने उस पत्थर के खुदा को.....हमने खुदा के हाथ से बने हुए एक को चाहा तो हम गुनहगार हो गए...


जी भर गया है तो बता दो ,हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!


वाह वाह बोलने की आदत डाल लो दोस्तों ,मै मोहब्बत में अपनी बरबादियां लिखने वाला हुं !!


कर लो इकरार जब तक ''जिन्दा'' हूँ, फिर ना कहना..चला गया पागल दिल मे यादे छोड़ कर...


मैं भी कभी हँसता, खेलता था,कल एक पुरानी तस्वीर में देखा था खुद को...


इतनी सीमेंट है आजकल शहरों की हवाओं में , कब दिल पत्थर का हो जाता है पता ही नही चलता...


अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,रूठ कोई जाता है, तो टूट कोई जाता है ! 


पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे, लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा..!!


सुकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतारकर, कह भी देती हूँ और आवाज भी नही होती।


सो जाऊ या तेरी याद में खो जाऊ…ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है. ! 


दहशत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, ऐ ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे, ख़त्म होने से पहले.


सभी ने कुछ न कुछ छिना हैं मुझसे.....,ए वक्त तु भी तेरा हिसाब कर ले मुझसे.

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी, हमें बिकना 
ही होता तो यूँ तन्हा ना होते..!!

कांटो से बच बच के चलता रहा उम्र भर क्या खबर थी कि चोट एक फूल से लग जायेगी.


सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पर उतार कर कह भी देता हुं और आवाज़ भी नहीं होती...


हर किसी की जिंदगी का एक ही मकसद है खुद भले हों बेवफ़ा लेकिन तलाश वफ़ा की है।


जिंदगी अंधे भिखारी का कटोरा है... लोग खुशियाँ डालते कम, उठाते ज्यादा है !


किन लफ़्ज़ों में बंया करूँ मैं अपने दर्द को, सुनने वाले तो बहुत है मगर समझने वाला कोई नही.


मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर, हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है !


मैँ लिखता हूं सिर्फ दिल बहलाने के लिये.. वरना जिस पर प्यार का असर नही हुआ उस पर अल्फाजो का क्या असर होगा ?


रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गये जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो गए !!!


मिल जाती अगर सभी को अपनी मोहब्बत में मंजिल ,तो यक़ीनन रातों के अँधेरो में कोई दर्द की गजल नहीं लिखता !!


यूँ ना खींच अपनी तरफ मुझे बेबस कर के....ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले !!


बादलो से कह दो जरा सोच समझकर बरसे,अगर मुझे उसकी याद आ गयी तो मुकाबला बराबरी का होगा !


तुम किसी और से इश्क कर लो... हमें अमीर होने में तोडा वक्त लगेगा !!


अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई ,तो फिर दर्द का हिसाब क्यों रखूं ?


अगर वो पूछ ले हमसे तुम्हें किस बात का ग़म है तो फिर किस बात का ग़म हो.!


तुम याद भी आते हो तो चुप रहते हैं, कि आँखो को खबर हुई तो बरस जाएंगी  !!


खफा नहीँ हूँ तुझसे ए जिन्दगी . बस जरा सा दिल लगा बैठा हूँ इन उदासियोँ से...
 

कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे.. सच कहूँ तो 
वो सिर्फ कहा करते थे !

रात का अँधेरा पूछ रहा था,कहाँ गयी वो रात भर बात करने वाली !!
 

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं. वे तुम्हारे दुख दर्द रो रो कर पूछेंगे,और हँस हँस कर सारी दुनिया को बतायेंगें !!
 

सुना है आज उसकी आँखों में आँसू आ गये.वो बच्चो को सिखा रही थी कि मोहब्बत ऐसे लिखते है... !
 
  
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे, तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है..!!


चलो बिखरने देते हैं जिन्दगी को ,सँभालने की भी तो एक हद होती है !


हजारों हैं मेरे अल्फाज के दिवाने,मेरी खामोशी सुनने वाला कोई होता तो क्या बात थी !


शाखा से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा-अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में...!!
  

ए दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से इश्क़ मे मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा !


टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन,जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया !
वो अपनी मर्जी से बात करते हैँ और हम कितने पागल हैँ 
जो उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं..!

सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले, ऐसी मेरी नियतं हैं, मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी, तेरी क्या किमत हैं.”


बहुत कुछ खो चूका हूँ..ऐ ज़िन्दगी तुझे सवारने की कोशीश में, अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है, इन्हें मेरा ही रहने दे !!


तन्हा रहना तो , मोहब्बत वालो की एक रस्म है , अगर फूल सिर्फ खुशी के लिये होते तो , जनाजे पर न डाले जाते !!


इस दुनियाँ में कोई रो कर दिल बहलाता है ,और कोई हँस कर दर्द छुपाता है!


So this above given is the Hindi Sad status.There is the million of people who use whatsapp and want status for it. That why I'm helping the people to updating best status in this site, I am publish all type status like Sad, love, life, funny romantic, Hindi Status, cool etc. You can use it on whatsapp and also share with your friends. I hope your friends like it.



No comments:

Post a Comment